बहू-पोते ने की अपनी 95 साल की वृद्ध दादी की अंतिम इच्छा पूरी
इंदौर। शहर में निवासरत लाखो लोग देव दीवाली एवं गुरुनानक जयंति हर्षोउल्हास से मना रहे थे। वही कंचनबाग इंदौर निवासी घीया परिवार की 95 साल वृद्ध माता श्रीमती रामेश्वरी देवी का स्वर्गवास 8 नवम्बर को हो गया । अपनी दादी की देहदान की इच्छा को देखते हुए घीया परिवार की बहू श्रेया घीया एवं पोते अंकित घीया एवं घीया परिवार के समस्त परिजनों ने स्वप्रेरणा अपनी घर की वृद्ध दादी माँ का देहदान करवाया ।
मुस्कान ग्रुप के सेवादार हेमंत छाबडिय़ा एवं नरेश फुँदवानी ने बताया कि घीया परिवार द्वारा करे गए देहदान के इस परोपकारी कार्य से नेत्रदान से दो जिंदगियो को आंखों की रोशनी, त्वचादान से अनेको जले हुए लोगों को त्वचा में फायदा एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भोपाल के स्टूडेंट्स को रीसर्च में सहयोग मिलेगा । स्व. श्रीमती रामेशवरी देवी का देहदान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इन्दौर में संपन्न हुआ । देहदान के पूर्व स्व श्रीमती रामेश्वरी देवी घीया का आंख दान शंकरा आई सेंटर के द्वारा एवं त्वचा दान चोइथराम हॉस्पिटल में किया गया । उक्त सेवा में मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य एवं डॉ. रेणू जयसिंघानी का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ । देहदान में तकनीकी सेवाएं अनिल गोरे, दिनेश जी, संध्या, भव्या एवं मनीषा जी द्वारा प्राप्त हुई ।
इंदौर
देव दीवाली के पावन पर्व पर देहदान करवाई
- 10 Nov 2022