Highlights

इंदौर

दुश्मन का सीना छलनी कर घर लौटा, आर्मी मे आंतकियों से मुठभेड़ में जख्मी हुआ था पैर

  • 21 Oct 2022

इंदौर। महू का बेटा और भारतीय सेना में तैनात अचल पटवारी दुश्मन का सीना छलनी करने के बाद घर लौट आया है। सबसे पहले गोपाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा। इस दौरान लोगों ने जमकर उसका स्वागत किया। विधायक उषा ठाकुर, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने पगड़ी और माला पहनाकर अचल का स्वागत किया। इस दौरान गोपाल मंदिर परिसर में भारत माता जय के नारे भी गूंजे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 3 जून को भारतीय सेना की टुकड़ी ने खुंखार आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर निसार खांडे को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में महू के वीर बेटे अचल पटवारी ने ही आतंकी का सीना छलनी किया था। इस दौरान अचल को भी पैर में गोली लग गई थी। 4 महीनों तक अचल का आर्मी अस्पताल में इलाज चला, ठीक होकर गुरुवार को अचल सबसे पहले सांघी स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान गोपाल कृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद अचल के गांव के लोग और शहर की जनता ने उनका भव्य स्वागत भी किया।
अचल ने चर्चा में बताया कि उनकी उम्र 23 साल है। अचल ने देश के युवाओं को अपील करते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में है जिस स्तर पर है उस स्तर पर रहकर देश सेवा करने का प्रयास जरूर करें। फिलहाल अचल 1 महीने के लिए महू आए है। उनका एक ऑपरेशन ओर होना है। उसके बाद ही स्थिति पता चलेगी कि अचल चल पाएंगे या नहीं चल पाएंगे। फिर भी उनके घर वालों और दोस्तों को अचल की वीरता पर गर्व है।
यह हुआ था घटनाक्रम
इसी साल 3 जून की शाम को भारतीय सेना की एक ऑपरेशन टीम अनंतनाग के जंगल में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे खुंखार आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के टाप कमांडर निसार खांडे से सेना की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ऑपरेशन टीम को लीड कर रहे आरआर-19 बटालियन के लांस नायक अचल पटवारी का सामना निसार खांडे से हो गया। दोनों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी में ऐके-47 राइफल की एक गोली अचल के घुटने के नीचे पैर की हड्डियों के आरपार हो गई। जिससे पैर की नसें भी कट गई, ज्यादा खून बहने के बावजूद अचल ने मैदान नहीं छोड़ा और टॉप वांटेड आतंकवादी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया। इसके बाद अचल करीब 50 फीट कोहनी के बल रेंगते हुए बैकअप टीम के पास पहुंचे और ग्रुप मेजर को रिपोर्ट दी थी।