Highlights

इंदौर

दो साल बाद शहर में फिर से जगमगाएंगी मिलों की झांकियां

  • 24 Aug 2022

झांकियों के निर्माण के लिए निगम और आईडीए ने सहायता राशि प्रदान की
इंदौर। दो साल कोविड के कारण मनमोहक झांकियां नहीं निकल पाई थी, लेकिन इस बार इंदौर की परम्परा को फिर से आगे बढ़ाने के लिए शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू हो गई है। छोटी-बड़ी मूर्तियों का निर्माण चल रहा है। गणपति स्थापना के शहरभर में पांडाल भी लगेंगे, तो अनंत चतुर्दशी को झांकियों का कारवां भी मध्य क्षेत्र से गुजरेगा। नगर निगम एक-एक लाख रुपए की राशि के चेक 5 मिलों के मजदूरों को झांकी निर्माण के लिए  महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ये चेक दिए गए । इसी प्रकार आईडीए ने प्रत्येक मिल को झांकियों के निर्माण के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता निधि भेंट की। इसी प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जनसिंह वर्मा ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी झांकी निर्माण के लिए मिल मजदूरों को सहयोग निधि प्रदान की।  
निगम, आईडीए और खजराना गणेश मंदिर की रहेगी तीन-तीन झांकियां
नगर निगम द्वारा भी इस बार झांकी निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व में भी निगम, प्राधिकरण के साथ खजराना गणेश मंदिर और अन्य संस्थाओं के अलावा परम्परागत रूप से मिलों की झांकियां तो निकलती ही है। सबसे आगे रहने वाली खजराना गणेश मंदिर की झांकी का निर्माण भी होगा। इसके लिए भी पिछले दिनों टेंडर जारी कर दिए थे। नगर निगम द्वारा तीन झांकियों का निर्र्माण करवाया जाएगा। चल समारोह में शामिल होने के बाद निगम परिसर में खड़ी राखी जाती है, ताकि निगम की झांकियों के साथ-साथ जनता इन्हें भी निहार सके। पिछले बजट में निगम ने झांकी निर्माण के लिए एक-एक लाख की मदद करने का मंजूर किया था। लिहाजा आज 5 लाख का चेक झांकी निर्माण समितियों को सौंपे गए। इसी प्रकार आईडीए भी इस बार तीन झाकियों का निर्माण करेंगी।
 आईडीए - प्रत्येक मिल को दिए दो लाख रु
इन्दौर शहर की सांस्कृतिक विरासत को अछुन्न रखने के उद्देश्य से इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष बंद कपड़ा मिलों की गणेश उत्सव समितियों को झांकी निकालने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी परम्परा के क्रम में इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा इन्दौर की बंद कपडा मिलों के गणेश उत्सव समितियों के प्रतिनिधियों को आज जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में आर्थिक सहायता के रूप में रुपए 2,00,000 / - प्रत्येक को चेक प्रदान किये गये। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि  कल्याण मिल, स्वदेशी मिल, मालवा मिल, राजकुमार मिल एवं हुकुमचन्द मिल के प्रतिनिधि आज उपस्थित हुए एवं उनके प्रतिनिधियों को चेक सौपे गये। पूर्व में यह राशि रुपए 1,00,000/- प्रदान की जाती थीॅ।
महापौर, एमआयसी सदस्य और पार्षद भी देंगे एक - एक माह का वेतन
 कोरोना के चलते दो साल के अंतराल के बाद इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर मिल मजदूरों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। बरसों पूर्व मिलें बंद होने के बावजूद नयनाभिराम झांकियों की परंपरा को वहां काम करने वाले मजदूर जिंदा रखे हुए हैं।हालांकि उन्हें इसके लिए खासी मशक्कत करने के साथ मदद की गुहार लगानी पड़ती है। नगर निगम की ओर से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए एक झ्र एक लाख रूपए की मदद अनुदान के रूप में दी जाती है।
अगले साल बढ़ाकर देंगें अनुदान
मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मिलों की गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों को एक एक लाख का चेक सौंपा। उन्होंने चेक वितरण के मौके पर कहा कि मॉल के दौर में भी मिलों से जुड़ी परंपराओं का निर्वहन उनके परंपरागत वैभव के साथ होगा। महापौर पुष्यमित्र ने इस मौके पर ऐलान किया कि अगले वर्ष से मिलों की झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। महापौर, एमआयसी सदस्य और सभी पार्षद भी अपना एक झ्र एक माह का वेतन झांकियों के निर्माण के लिए देंगे।
झांकी निर्माण के लिए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी की सहायता
 शहर की संस्कृति बन चुके अनंतचतुर्दशी के चल समारोह को  इस वर्ष 99 साल पूर्ण हो जाएंगे। जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र इंदौर के मिल मजदूरों द्वारा बनाई जाने वाली झांकिया में बदलते शहर की तस्वीर होती है। जिसे निहारने दूर दूर से जनता आती है। परन्तु जब से इंदौर की मिले बंद हुई मिल मजदूरों के सामने झांकी निर्माण को लेकर आर्थिक संकट खड़ा होगया था। जिसको लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पहल करते हुए प्रति वर्ष झांकी निर्माण के लिए कल्याण मिल,स्वदेशी मिल,हुकुमचंद मिल,मालवा मिल,राजकुमार मिल के मजदूर साथियों को आर्थिक सहायता दी जाती रही है इस वर्ष भी अनंतचतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह पर झांकी निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने प्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे,पवन वर्मा,गिरधर नागर,अफसर पटेल,अमित चौरसिया, शुभम लोखंडे* को झांकी निर्माण के लिए सहयोग निधि के साथ भेजा। स्वेदशी मिल पर हरनाम सिंह धारीवाल,नरेंद्र श्रीवंश,कन्हैया लाल मरमट,कैलाश कुशवाह,कैलाश सिंह ठाकुर को सहायता राशि सौपी।