Highlights

इंदौर

दहेज प्रताडऩा की शिकार महिलाएं पहुंची पुलिस के पास

  • 24 Aug 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानो ंपर तीन महिलाओं को दहेज के लिए सताने के मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं।
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार पहला प्रकरण फरियादी हरिया पार्क रानी पति करण निवासी जयरामपुर कॉलोनी की शिकायत पर उसके पति करण और सांस वर्षा के खिलाफ दर्ज किया है। फरियादिया का आरोप है कि शादी को 3 साल हुए हैं ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते हैं । उससे दहेज में 20 लाख की मांग की जा रही है । इसी तरह दूसरा मामला फरियादी कविता नानंदले की शिकायत पर उसके पति योगेश सहित ससुराल के आशा और किशोर निवासी सांवेर के खिलाफ दर्ज किया गया है। कविता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे 500000 के लिए सताया जा रहा है। वहीं दहेज यातना का तीसरा मामला फरियादी नाजरीन निवासी आजाद नगर की शिकायत पर उसके पति आसिफ मेमन निवासी ताजनगर झाड़ू वाली गली खजराना के खिलाफ दर्ज किया गया है। आसिफ और नाजरीन की शादी को भी ज्यादा समय नहीं हुआ है उसे दहेज के लिए सताया जा रहा है।