Highlights

इंदौर

धन की देवी महालक्ष्मी की आराधना को सज-धज कर तैयार शहर

  • 24 Oct 2022

शुभ मुहूर्त में होगा महालक्ष्मी पूजन, बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़
इंदौर। धन की देवी लक्ष्मी के पूजन के लिए विशेष त्यौहार दिपावली पर मां की आराधना के लिए पूरा शहर सजधज कर तैयार है। शहर के सभी इलाकों को नगर निगम व सामाजिक संस्थाओं समेत कई व्यापारी संघों ने सजा दिया है। गली चौराहों तथा लोगों के घरों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। अब तो केवल लोगों को लक्ष्मी के आगमन का इंतजार है। मां की अगवानी के लिए लोगों ने पलकें बिछा रखी हैं। हालाकि इस बार दो दिन लक्ष्मी पूजन मनाया जाएगा।
धन धान्य की देवी मां लक्ष्मी के दिन का साल भर सभी को बेसब्री से इंतजार था। धनतेरस और रुप चौदस के बाद अब लोगों को जिस दिन की प्रतीक्षा रहती है वो है दीपावली की अमावस्या जिसे बड़ी दीवाली कहा जाता है। इस दिन सभी लोग घरों तथा अपने प्रतिष्ठानों में सदस्यों और कर्मचारियों के साथ मिलकर लक्ष्मीपूजन कर एक दूसरे को शुभकामनाएं तथा उपहार आदि देते है। लक्ष्मीपूजन की खरीदारी के लिए रविवार को भी बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
रात 12.30 बजे तक शॉपिंग
यहां खरीदी के लिए आने वाले लोगों के लिए धानी, दीयों, पूजन सामग्री, फल-फूल, साज-सज्जा, कपड़ों सहित कई प्रकार की दुकानें यहां लग गई है। काफी संख्या में यहां दुकानें लगने से लोगों को आगे जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। छोटे दुकानदारों, फेरी वालों की स्थिति यह है कि उन्होंने राजबाडा पर ही डेरा जमा लिया है। शनिवार को रात लोग 12.30 बजे तक यहां से खरीदी करते रहे। दूसरी ओर ये छोटे दुकानदार रात को सामान समेट कर वहीं सो रहे हैं ताकि उनकी जगह सुरक्षित रहे।