Highlights

राज्य

धनबाद से कोलकाता जा रही महिला के पास से मिली 40 पिस्टल

  • 21 Oct 2021

हुगली. पश्च‍िम बंगाल के हुगली जिले में तबाही से पहले हथियारों के एक बड़े जखीरे को एसटीएफ ने पकड़ा है. बंगाल एसटीएफ और चंदननगर कमिश्नरेट पुलिस ने हुगली के डानकुनी में नेशनल हाईवे दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर अभियान चलाकर झारखंड राज्य के धनबाद से हथियारों की बड़ी खेप के साथ महानगरी कोलकाता जा रहे एक महिला समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार क‍िया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 40 पिस्टल पुलिस ने बरामद की है. इसके अलावा उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए हैं.  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम मोहम्मद इम्तियाज, हसीना बेगम और सगीर अहमद हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को एसटीएफ और पुलिस ने श्रीरामपुर के एसीजेएम की अदालत में पेश किया  जहां पर अदालत में इन तीनों को 10 दिनों के पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया है.  मामले की जानकारी देते हुए चंदननगर कमिश्नरेट के डीसी श्रीरामपुर अरविंद आनंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 25(1) A, 26 (3), 35 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है.