Highlights

इंदौर

नौकर ने चुराई कार, फास्ट टैग के मैसेज से पकड़ाया

  • 08 Nov 2022

इंदौर । कनाडिया इलाके में रहने वाले एक कारोबारी का नौकर उनकी कार चुरा कर ले गया। नौकर को उन्होंने कार धोने को कहा था। उनके मोबाइल में जैसे ही गाड़ी के टोल नाका क्रॉस करने और फास्ट टेग से पैसा कटने का मैसेज आया उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने 2 घंटे में ही आरोपी को धर दबोचा। मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के संपत एवेन्यू बिचोली मदार्ना में रहने वाले दूध घी के कारोबारी समीर वर्मा का है। समीर वर्मा का देवास जिले में दूध घी का बड़ा कारोबार है। उन्होंने बताया कि उनके नौकर प्रेमलाल साकेत निवासी मऊगंज जिला रीवा को उन्होंने अपनी कार साफ सफाई करने को कहा था। उसकी चाबी दी थी। आरोपी प्रेमलाल अपने रिश्तेदार सुनील के साथ उस कार को लेकर गायब हो गया। उन्होंने घर में सामान तलाशा तो 21000 भी गायब मिले। कुछ देर बाद फरियादी के मोबाइल में फास्ट टैग से टोल का पैसा कटने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत कनाडिया पुलिस को मामले की जानकारी दी। कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने आरक्षक नीरज गुर्जर को आरोपी को पकडऩे की जिम्मेदारी दी। पुलिस और फरियादी पक्ष ने गाड़ी की लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर गाड़ी को पकड़ा। आरोपी प्रेमलाल भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उससे पूछताछ जारी है।