Highlights

इंदौर

निगम आयुक्त द्वारा रैन वॉटर हावेस्टिंग कार्य की समीक्षा बैठक

  • 25 Aug 2022

नगर निगम रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के करीब पहुंचा
लक्ष्य है 1 लाख और अब तक 91 हजार लगाए गए
10 सितम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करने के समस्त झोनल अधिकारियो को दिये निर्देश
इंदौर (नप्र)। इंदौर शहर का भू-जल स्तर नीचे जा रहा है, हमारा प्रयास होगा कि वषार्काल के दौरान वर्षा जल का किस प्रकार से संरक्षण व संग्रहण कर सकते है। यह बात निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने समीक्षा बैठक में कही।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने  शहर में चलाए जा रहे भू जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वॉटर हावेस्टिंग के संबंध में सीटी बस आफिस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।  बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, भवन अनुज्ञा प्रमुख अनुप गोयल, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त भवन अधिकारी, समस्त भवन निरीक्षक, एनजीओ प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
10 सितम्बर तक लक्ष्य पूरा हो जाएंगा  
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण के तहत शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये, आगामी 10 सितम्बर तक शेष स्थानो पर रैन वॉटर हावेस्टिंग लगाकर 1 लाख के लक्ष्य प्राप्ति के लिये समस्त झोनल अधिकारी को दिये गये। आयुक्त पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह अपने झोन/वार्ड क्षेत्र के  पार्षदो व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भू जल संरक्षण अभियान के तहत रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के शेष रहे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सहयोग ले और जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिको से चर्चा करे और उन्हे रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये अनुरोध करे।