महापौर का शपथ विधि समारोह 5 अगस्त को अभय प्रशाल में प्रस्तावित
इंदौर। नगर निगम , जिला पंचायत और जनपद पंचायत चुनावो में सफलता हासिल करने के बाद अब नगर निगम की नई परिषद के गठन के लिए दावेदारों के नामों पर विचार चल रहा है। इसी प्रकार नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में होगा। इसी सम्मेलन में निगम की नई परिषद के सभापति के चुनाव के साथ अपील समिति का भी गठन किया जाएंगा। इससे पहले महापौर का शपथ ग्रहण समारोह 5 अगस्त को अभय खेल प्रशाल में आयोजित होगा। इस मौके पर कलेक्टर नवनिर्वाचित महापौर को शपथ दिलाएंगे।
इसी बीच राज्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए निदेर्शों के अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है । राज्य निर्वाचन कार्यालय से यह निर्देश जारी हुए थे कि पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन होने के 15 दिन के अंदर अध्यक्ष अथवा सभापति का निर्वाचन किया जाना है । इस निर्देश के परिपेक्ष में इंदौर नगर निगम के परिषद के सभापति के निर्वाचन की पहल हो गई है । इसके लिए आज सभी पार्षदों के नाम सूचना जारी कर दी गई है। इस संर्दर्भ में कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम की नई परिषद के प्रथम सम्मेलन के लिए तिथि का ऐलान कर दिया है। नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
अध्यक्ष का होगा चुनाव
इस पहले सम्मेलन में ही सभी पार्षदों की उपस्थिति में उनके द्वारा सभापति का निर्वाचन किया जाएगा । जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नियुक्त किए गए किसी अधिकारी के द्वारा सभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा । सभापति के निर्वाचन के साथ ही पार्षदों की पहली बैठक भी होगी । इस बैठक में इस निर्वाचन की प्रक्रिया के अलावा कोई अन्य कामकाज नहीं होगा । सभापति के निर्वाचन के साथ अपील समिति का गठन भी होगा।
भाजपा को नहीं है कोई चुनौती
इंदौर नगर निगम में सभापति के निर्वाचन को लेकर कोई समस्या नहीं है । निगम परिषद में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है । ऐसी स्थिति में भाजपा के द्वारा तय किए गए प्रत्याशी की जीत पर कहीं कोई सोच विचार के लायक भी हालात नहीं है । कांग्रेस एक बार फिर निगम परिषद में बहुत कमजोर स्थिति में है । ऐसे में संभव है कि सभापति के निर्वाचन में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा जाए । भाजपा के द्वारा घोषित प्रत्याशी का इंदौर में निर्विरोध निर्वाचन हो जाए ।
राजेन्द्र राठौर फिर बन सकते है सभापति
जैसे ही इंदौर नगर निगम परिषद के निर्वाचन पूरे हुए थे वैसे ही भाजपा के नेताओं के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि इस बार नगर निगम के सभापति का दायित्व किसे दिया जाए । यह तो निश्चित है कि पुराने और अनुभवी पार्षद को यह दायित्व दिया जाना है । ऐसे में प्राथमिक रूप से एमआईसी के पूर्व सदस्य राजेंद्र राठौर का नाम आगे आया है । अभी अब जब चुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है तो उसके बाद में भाजपा के नेताओं के द्वारा इस नाम पर विचार विमर्श करते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा ।
इंदौर
निगम के नए सभापति को चुनेंगे
- 03 Aug 2022