Highlights

इंदौर

निगम में पहली बार नक्शा मंजूरी का विभाग महिला अधिकारी के हवाले

  • 14 Oct 2022

 इंदौर । इंदौर नगर निगम में पहली बार नक्शा मंजूरी का विभाग अपर आयुक्त के रूप में महिला अधिकारी के हवाले कर दिया गया है । कमाई का सबसे बड़ा गढ़ समझे जाने वाले इस विभाग को पाने के लिए अमूमन अधिकारियों को मचलते हुए देखा गया है ।
नगर निगम में नक्शा मंजूरी का काम भवन अनुज्ञा शाखा के द्वारा किया जाता है । अपर आयुक्त के रूप में अब तक सर्वशक्तिमान अधिकारी समझे जाने वाले संदीप सोनी ही इस विभाग को देखा करते थे । अब संदीप सोनी का तबादला उज्जैन विकास प्राधिकरण और महाकाल मंदिर के लिए हो जाने के बाद से नगर निगम में इस बात की कवायत चल रही थी कि यह सबसे महत्वपूर्ण विभाग किसकी झोली में आता है । इसके साथ ही यह भी माना जा रहा था कि दो नए अधिकारी इंदौर नगर निगम में पदस्थ होने वाले हैं । उन अधिकारियों को आते से ही इनाम के रूप में हो सकता है । यह विभाग दे दिया जाए अंधी कमाई का गढ़ समझे जाने वाले इस विभाग को पाने के लिए अधिकारियों को मचलते हुए कई बार देखा गया है । इस समय तो इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के बहुत से पद रिक्त हैं । ऐसे में यह विभाग अभी तक किसी को नहीं दिया गया था । निगमायुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा एक आदेश जारी करते हुए कल यह विभाग अपर आयुक्त भव्या मित्तल को दे दिया गया । यह पहला मौका है जब नक्शा मंजूरी से जुड़ा इतना महत्वपूर्ण विभाग किसी महिला अधिकारी के अधीन किया गया है । वैसे भी भव्या मित्तल के द्वारा राजस्व विभाग को देखते हुए राजस्व संग्रहण के कार्य में बेहतर प्रदर्शन किया गया है । वे आईएएस अधिकारी हैं । ऐसे में उनके द्वारा यह जा रहा है बेहतर कार्य के चलते हुए ही उनकी झोली में यह विभाग आया है ।
 इसके साथ ही एक अलग से आदेश जारी करते हुए भव्य मित्तल को फायर एनओसी का काम भी सौंप दिया गया है । यह एनओसी उनके ही डिजिटल हस्ताक्षर से जारी की जा सकेगी । ध्यान रहे कि नगर निगम के पास बड़ी संख्या में फायर एनओसी की फाइलें लंबित पड़ी हुई है । अब इन फाइलों का निपटारा जल्द किया जा सकेगा ।