Highlights

इंदौर

नेट पर नंबर सर्च किया, लगी 1.36 लाख की चपत

  • 09 Aug 2022

इंदौर। एक युवक को इंटरनेट पर कुरियर सर्विस का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। पार्सल की स्थिति समझने के लिए उसने टोल फ्री नंबर पर कॉल किया था। ठगोरों ने जल्द पार्सल भेजने का बोलकर झांसा दिया और उसकी बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर ली। दूसरे दिन फरियादी के दो अकाउंट से एक लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी की जानकारी लगने पर फरियादी ने पुलिस की शरण ली।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार आशीष पटेल निवासी जगदीश नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह निजी लैब में कार्यरत हैं। उसी से संबंधित उनका जयपुर से पार्सल आना था। उसकी स्थिति जानने के लिए फरियादी ने नेट से ट्रैक ऑन कुरियर सर्विस का नंबर सर्च कर टोल फ्री नंबर 180041223166 पर कॉल किया। इस पर पहले तो उन्होंने फरियादी से कुरियर की जानकारी ली। इसके बाद उन्हें कुछ समय में जानकारी देने का बोलकर फोन रख दिया। कुछ देर में दूसरे नंबर से कॉल आया।
कॉलर ने जल्द पार्सल भेजने का सांझा देकर 50 रुपए यूपीआई कराए। इस दौरान बदमाशों ने फरियादी के बैंक की डिटेल्स बातों ही बातों में ले ली। दूसरे दिन आशीष के दो अकाउंट से करीब 15 ट्रांजेक्शन में 1 लाख 36 हजार रुपए कट गए। ठगी की जानकारी लगने पर फरियादी ने पुलिस से संपर्क किया।
आशीष ने बताया कि शाम को घटना होने के बाद दूसरे दिन बंगाली चौराहा स्थित सायबर थाने पहुंचा। यहां आशीष से कहा गया कि रीगल स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस जाएं। आशीष की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा थाने में केस ट्रांसफर करने की बात कही। लेकिन थाने से कोई कॉल नहीं आने पर आशीष ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करना पड़ी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
किसी ऐप या सर्विस में दिक्कत आने पर लोग गूगल पर जाकर उस कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढते हैं। हाइटेक जालसाज इसी बात का फायदा उठाते हैं। वे गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर अपने नंबर डाल देते हैं। ऐसे में जब आम लोग इन फर्जी वेबसाइट से नंबर लेकर कस्टमर केयर को फोन करते हैं तो वो कॉल इन ठगों के पास आता है। कॉल आने पर ठग लोगों से वेरीफिकेशन के लिए कार्ड डिटेल्स शेयर करने के लिए कहते हैं। कई लोग ठगों को असली कस्टमर केयर समझकर डिटेल्स दे देते हैं। ठग इस जानकारी का उपयोग कर लोगों के बैंक अकांउट खाली कर देते हैं।