Highlights

इंदौर

निभाई जाएगी 403 साल से चली आ रही अन्नकूट की परंपरा

  • 17 Oct 2022

पंचकुइया स्थित राम मंदिर आश्रम में 26 अक्टूबर को अयोध्या की तर्ज पर मनेगा अन्नकूट महोत्सव
इंदौर। इंदौर के पंचकुइया स्थित राम मंदिर आश्रम में 26 अक्टूबर को आयोजित अन्नकूट महोत्सव अयोध्या की तर्ज पर साधु संतो के सान्निध्य में मनेगा । 403 वर्षों से चली आ रही पंरपरा का निर्वहन होगा। अन्नकूट महोत्सव में सुबह गोवर्धन पूजा की जाएगी। गोशाला में गोमातों के पूजन अर्चन के साथ ही गो प्रसादी भी होगी। शाम को भगवान टीकमजी के दर्शन द्धारका धाम के स्वरूप मे होंगे। सैकड़ों दीपों से परिसर जगमग होगा। 25 अक्टूबर अमावस्या को सूर्य ग्रहण होने से अन्नकूट महोत्सव 26 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।
तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर के महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज ने बताया कि मंदिर में 26 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव की शुरूआत सुबह 8 बजे महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा के साथ होगी। प्राचीन गोशाला में 500 से अधिक गोमाताओं का पूजन अर्चन वेद मंत्रों के साथ किया जाएगा। वहीं गोमाताओं को भोजन प्रसादी खिलाई जाएगी। गोमाताओं का श्रृंगार भी होगा । मुख्य महोत्सव शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। भगवान टीकमजी महाराज का विशेष श्रृंगार कर द्वारका धाम के स्वरूप में दरबार सजेगा। साथ ही भगवान का फूल बंगला भी सजेगा। छप्पन भोग भी लगेगा। 108 दीपों से महाआरती की जाएगी।