इंदौर। प्रत्येक आदमी का डॉक्टर वह स्वयं है और जो व्यक्ति नियमित रूप से अपने विचार पॉजिटिव रखेगा, अर्थात निगेटिव नहीं सोचेगा, आहार पर नियंत्रण रखेगा और नियमित रूप से विहार अर्थात् सुबह/ शाम लगभग 30 से 40 मिनिट चलेगा और प्राणायाम और ध्यान करेगा तो खुद ही स्वस्थ रहेगा और उसे दवाइयों पर निर्भर नहीं रहना होगा। माधवबाग संस्थान द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान यह बात मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टर मिलिंद सरदार ने कहा। यह कार्यक्रम अकइफऋ की उज्जैन यूनिट व माधवबाग के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया था। डॉक्टर मिलिंद सरदार द्वारा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उज्जैन क्लिनिक प्रमुख डॉक्टर प्रियंका शर्मा के साथ ही मध्यप्रदेश के क्षेत्र प्रमुख स्वप्निल मण्डोले व माधवबाग की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शिव भजन संध्या कल
इंदौर । दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के परिसर में निमार्णाधीन दिव्येश्वेर ध्यानलिंगम मंदिर को समर्पित 13 अगस्त, को एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि 13 अगस्त, शनिवार को साय 4:30 बजे खंडवा रोड स्थित डीएवीवी ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध शिव भजन साधक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या होगी ।
वाहन पलटने से 12 घायल
इंदौर। थाना सांवेर के अंतर्गत पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 घायल व्यक्तियों को, डायल-112/100 सेवा ने एफ.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन सांवेर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जिला इंदौर के थाना सांवेर के अंतर्गत पंचोला गाँव मेन रोड पर लोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 व्यक्ति घायल हो गए है । उक्त सूचना पर तत्काल इंदौर जिले के सांवेर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि हाइवे रोड पर ड्राईवर को नींद की झपकी लग जाने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर सांवेर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
राजेन्द्र नगर में परशुराम महासभा द्वारा सामूहिक श्रावणी उपाकर्म
इंदौर। श्रावण पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज राजेन्द्र नगर स्थित जवाहर सभागृह टंकी हाल पर परशुराम महासभा द्वारा विप्र बंधुओं के सहयोग से सामूहिक श्रावणी उपाकर्म के दिव्य अनुष्ठान में 150 से अधिक साधकों ने भाग लिया। महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर सभी साधकों न आचार्य पं. संजय दुबे के निर्देशन में संध्या वंदन, ब्रह्म यज्ञ, दैनिक तर्पण, सप्तऋषि पूजन, नवग्रह पूजन, षोडश मातिृका, सप्तघृत मातिृका आदि के बाद गृहशांति हवन भी किया। पं. संजय मिश्रा ने प्रारंभ में सभी विप्र बंधुओं की अगवानी की और दुख भंजन हनुमान सार्वजनिक हनुमान मंदिर राजेन्द्र नगर की कृपा से हो रहे इस आयोजन की महत्ता बताई। आचार्य पं. दुबे ने करीब दो घंटे चले इस अनुष्ठान में आए सभी साधकों को नीति एवं मयार्दा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।
बच्चों को बांधी तिरंगा राखी
इंदौर । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निदेर्शानुसार हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर डीआरपी लाइन इंदौर में नगरीय पुलिस इंदौर की 200 महिला पुलिस कर्मियों ने अपने साथी 200 पुरुष पुलिसकर्मियों और हॉस्टल में अकेले रहने वाले बच्चों को को तिरंगे के साथ रक्षा सूत्र बांधे। इस अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने अपने भाइयों से रक्षा सूत्र बांधते हुए यह संकल्प लिया कि आप महिलाओं की रक्षा करने के साथ ही हमारे देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान की भी सदैव रक्षा करना। और सभी ने एक सुर में कहा कि हमारे देश का यह गौरव निरंतर बढ़ता रहे इसके लिए हम सभी अच्छे से कार्य करें। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का भी प्रयास करेंगे।