Highlights

इंदौर

नर्मदा पाइपलाइन लीकेज-सड़क पर रोजाना बह रहा व्यर्थ पानी, रहवासी परेशान

  • 11 Jan 2023

इंदौर। समीपस्घ्थ महू में नर्मदा लाइन के लीकेज के कारण क्षेत्र की जनता रोजाना कीचड़ में अपना जीवन जीने को मजबूर है। मामला पुराने महू-इंदौर मार्ग से गुजर रही नर्मदा की लाइन का है। यह लाइन लंबे समय से लीकेज है। जिसके कारण लीकेज में से निकलने वाला पानी व्यर्थ ही रोड पर बह रहा है। हालांकि, नर्मदा विभाग के अधिकारियों ने इस लीकेज के सुधारीकरण के भी प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए और लीकेज जस का तस है। जबकि इस क्षेत्र में यादव मोहल्ला, लालजी की बस्ती, सरवन मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी में नर्मदा का पीने का पाना नहीं पहुंचता है। लीकेज के कारण रोड पर कीचड़ की समस्या 24 घंटे बनी रहती है जिसके कारण क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं। वहीं, रात के समय में अंधेरा होने के कारण वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
इनका कहना है
मैं कर्मचारियों को भेजकर अभी दिखाता हूं कि लीकेज किस कारण हो रहा है। जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा। -संजीव श्रीवास्तव, नर्मदा अधिकारी।