Highlights

इंदौर

नर्मदा में डूबने से इंदौर के युवक की मौत

  • 16 Aug 2022

नहाने के दौरान हुआ हादसा, गोताखोरों ने निकाला शव
इंदौर। बड़वाह में बांध का पानी आने और नर्मदा का जल स्तर बढने के कारण इंदौर के एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने उसका शव नदी से निकाला।
 इंदौर के गोकुल दांगी परिवार की ओर से बड़वाह के आश्रम में अनुष्ठान करवाया गया था। पूणार्हुति पर दांगी अपने पूरे परिवार व स्टाफ  के साथ यहां आए थे। स्टाफ  में 21 वर्षीय कमलेश पटेल मूल निवासी सतना व हाल मुकाम इंदौर बिना किसी को बताए रामघाट पर नहाने चला गया था। कमलेश दो अन्य साथियों के साथ स्नान कर रहा था। बांध की ओर से निरंतर पानी आने के कारण नर्मदा का जल स्तर काफी बढ गया था। इसी वेग में कमलेश का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। पानी अधिक होने के कारण गोताखोरों को बुलाया गया। घाट से कुछ दूरी पर ही झाडिय़ों में उसका शव अटका हुआ मिला।

कार का कांच फोड़ कर चोरी
इंदौर। खुड़ैल क्षेत्र में एक कार का कांच फोड़कर अज्ञात बदमाश उसमें रखा मोबाइल, हजारों रुपए नकदी व दस्तावेज चुरा ले गए।
पुलिस ने बताया कि नंदा नगर निवासी किशोर अग्रवाल परिवार के लोग कल घूमने निकले थे। इस दौरान ग्राम नाहर झाबुआ, इन्दौरबागली कच्चा रोड़ पर फरियादी ने अपनी कार क्रमांक केए 51 एमडी 5121 को रोड के साइट पार्क कर पैदल घूमने के लिए गए। कार में एक मोबाइल, नगदी 4300 रुपए और अन्य दस्तावेज  निमिता मंगल का पेनकार्ड, आधारकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड रखे थे। चार बजे सब लौटे तो देखा कि कार का साइड कांच  फूटा है। वहीं अंदर रखा मोबाइल फोन, रुपए व अन्य दस्तावेज बदमाश चुरा कर ले गया।