Highlights

इंदौर

नवनिर्वाचित महापौर ने तालाब सौंदर्यीकरण का किया शुभारंभ

  • 08 Aug 2022

इंदौर। रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पीपल्याहाना तालाब पाल का सौंदर्यीकरण, जॉगिंग-वॉकिंग ट्रेक, योग रोड, व्यू पॉइंट सहित विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के प्रथम चरण का अवलोकन एवं शुभारंभ  किया। उन्होने इस दौरान कहा कि यह गर्व का विषय है कि पीपल्याहाना तालाब पर्यटन प्रेमियों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण स्थान है जिसके निरन्तर विकास हेतु इंदौर नगर निगम पूर्णत: प्रतिबद्ध है।