Highlights

इंदौर

नवलखा कांटाफोड़ शिव मंदिर पर इस बार काशी के ज्ञानवापी शिवलिंग की झांकी

  • 01 Aug 2022

इंदौर। नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर कोलकाता से आए 15 कलाकारों ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी परंपरागत झांकी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस बार 8 से 10 अगस्त तक, तीन दिनों तक शहर के शिवभक्तों को काशी स्थित प्रसिद्ध ज्ञानवापी शिवलिंग की झांकी के दर्शन हो सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल एवं संयोजक बी.के. गोयल, अजय खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर की भक्त मंडली के सहयोग से श्रावण माह  प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 100 लीटर दूध के साथ ही भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए बिल्व पत्र, हल्दी, चावल, कुमकुम एवं अबीर सहित सभी पूजन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इसी तरह रविवार 7 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से क्षेत्र की सबसे बड़ी बाबा भोलेनाथ की सवारी कांटाफोड़ मंदिर से निकलकर क्षेत्र में भ्रमण करेगी। इस दौरान शिवजी की बारात आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी। श्रावण के तीसरे सोमवार, 1 अगस्त को सायं 6 बजे से मंदिर के  रजत मंडित गर्भगृह स्थित भगवान भोलेनाथ, उनके त्रिशूल, डमरू एवं नागदेवता का भी मनोहारी पुष्प श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन किया जाने वाला पुष्प श्रृंगार भी अनवरत जारी रहेगा।