Highlights

इंदौर

नशे की लत को पूरा करने के लिए करने लगे लूट

  • 24 Aug 2022

इंदौर। मार्निंग वाक पर निकली युवती से चेन लूटने के मामले में लसूडिय़ा पुलिस ने दो युवतियों एवं एक युवक को गिर तार किया है। युवतियों ने पूछताछ में ये सनसनी खेज खुलासा किया है कि वे स्मेक के नशे की आदी हैं और कई बार तो एक ही दिन में दस हजार रुपए की स्मेक पी जाते थे। इसके लिए रुपयों की जरूरत होने पर वारदातें करने लगे। लूट का सोना खरीदने वाले सराफा के सुनार का भी नाम सामने आया है। पुलिस सुनार के साथ उन लोगों का भी पता लगा रही है कि जो इन युवतियों को स्मेक देते थे।
उल्लेखनीय है कि स्कीम 114 में रहने वाली हर्षिता गोयल के पास पहुंचे एक युवक और दो युवतियों ने रिश्तेदार के बीमार होने की बात कहते हुए हर्षिता से फोन करने के लिए मदद मांगी। उसी दौरान ये चेन लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से तीनों आरोपियों रीत उर्फ  प्रीत पिता अशोक चौकसे,मेघदूतनगर,निशा उर्फ  पीहू पिता संतोष राणा और जया राजेश जैन,बजरंगनगर कांकड़ को गिर तार किया है। आरोपियों ने पांच लूट की वारदातें कबूली है। आरोपी अल सुबह इलाके में निकलते थे और रैकी करने के बाद किसी भी बहाने से महिलाओं को रोकते और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।  लूट का माल ये सराफा के राजेश को बेचते थे। पुलिस उसे भी आरोपी बनाएगी। उसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही उन ड्रग तस्करों की भी तलाश की जा रही है जिनसे ये लोग स्मेक खरीदते थे। एक आरोपी प्रीत पूर्व में डकैती की योजना बनाते हुए गिर तार हुआ था। करीब एक माह पहले ही वह जेल से छूटा था,जेल से छूटने के बाद से ही वह युवतियों के साथ लूट की वारदातें करने लगा था।