Highlights

इंदौर

नशेडिय़ों ने मचाया उत्पात, मारपीट कर गाडिय़ां फोड़ी

  • 09 Aug 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर नशेडिय़ों ने उत्पात मचाते हुए न केवल मारपीट की, बल्कि गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ कर दी।
सुपर कॉरिडोर चौराहा पर शराब दुकान पर आरोपियों ने हंगामा किया व मारपीट कर दी। रतन चौहान निवासी रघुवंशी कॉलोनी की शिकायत पर सन्नी, अभिषेक योगी, अर्जुन, ट्ंिवकल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पुष्पेन्द्र से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। उसके मना करने पर पहले शराब की खाली बोतल उठाकर उसके मुंह पर मार दी। इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपी ने दुकान में तोडफ़ोड़ की। रतन व संतोष रघुवंशी ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ में भी मारपीट कर दी।
उधर, द्वारकापुरी में एक युवक के साथ में मारपीट कर दी गई। अंशुल कोल्ते पिता विवेक राव निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर मनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अंशुल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में आरोपी उसे मिल गया. उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। इनकार करने पर मारपीट की और चाकू निकालने लगा। दोस्त कृष ने उसे पकडा तो धमकी देकर भाग गया।
इसी प्रकार राऊ में शराब के लिए आरोपी ने दो युवकों को पीटा और उनकी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़़ कर दी। तरुण पिता राजेश केसरी निवासी रंगवासा की शिकायत पर घनश्याम के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल राऊ में उसे आरोपी मिल गया था। उसने शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। इनकार करने पर उसे व उसके दोस्त गोङ्क्षवद के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी फालिया ले आया और उन दोनों की बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी।
वहीं बाणगंगा थाना क्षेत्र में भी एक वारदात सामने आई है। युवराज पिता सुरेश अतुलकर निवासी छोटी कु्हारखाड़ी की शिकायत पर मयूर और हर्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। उन्होंने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने विवाद किया और अपने साथी को बुलाकर मारपीट कर दी। वहां पर भीड़ इक_ा होने लगी तो दोनों वहां से भाग गए।