इंदौर। पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रचते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, चाकू, फालिया, दो टामी व बोलेरो जब्त किए हैं।
तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्काय लाईन होटल के बगल वाले रास्ते बायपास रोड पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां एक बोलेरो में संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं बदमाशों को पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम मुकेश उर्फ अश्विन भूरिया पिता बिजू भूरिया निवासी ग्राम बाकी पंचायत काठी पोस्ट नरवाली धार, कैलाश रावत पिता थाउसिंह रावत निवासी ग्राम जामला पोस्ट बाग धार, मोहन मंडलोई पिता रमेश मंडलोई निवासी बधानिया बांक धार, राजेश उर्फ राकेश चौहान पिता रमेश चौहान निवासी भावरपुरा फालिया बाग धार और भारत उर्फ सुनिल रावत पिता गमर सिंह रावत निवासी ग्राम जामला बाग धार बताया। इनके पास से एक खटकेदार चाकु ,एक फालिया, दो टामी और एक पिस्टल मय जिन्दा कारतुस, एक बैग में इलेक्ट्रानिक सामान और बोलेरो वाहन जब्त की गई। इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर
पेट्रोल पंप पर डाका डालने वाले थे, पकड़ाए 5 बदमाश, पिस्टल, कारतूस, चाकू, फालिया, दो टामी व बोलेरो जब्त
- 17 Aug 2022