लखनऊ. राजधानी लखनऊ में हुई एक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. शहर के त्रिवेणी नगर निवासी एक परिवार के छोटे बेटे की हार्ट अटैक से हुई मौत से दुखी पिता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. अब डेढ़ माह बाद घर के बड़े बेटे ने भी जहर खाकर जान दे दी. इस सदमे में मां को दिल दौरा पड़ गया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ के त्रिवेणी नगर की मौसम बाग कॉलोनी का यह मामला है. यहां रिटायर्ड इंजीनियर नागेंद्र प्रताप सिंह अपने बेटे सूरज प्रताप सिंह, बहू रूबी और दो पोतों श्रीकांत और कृष्णकांत के साथ रहते थे.
बुजुर्ग नागेंद्र प्रताप सिंह पर दुखों का पहाड़ तब टूटा, जब बीती 31 मार्च को उनके छोटे पोते कृष्णकांत की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उधर, बेटे की मौत से सदमे में डूबे पिता सूरज प्रताप सिंह ने भी उसी दिन अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था.
इसके करीब डेढ़ माह बाद बीते सोमवार को फिर बुजुर्ग नागेंद्र के परिवार पर भी फिर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा. अब उनके बड़े पोते श्रीकांत ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. डेढ़ महीने पहले ही पति और छोटे बेटे को खोने से मां रूबी गम में डूबी हुई थी. अब उन्हें बड़े बेटे श्रीकांत के गुजर जाने का पता लगा तो वह बुरी तरह टूट गईं. अपने इकलौते सहारे के चले जाने का सदमा रूबी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. पड़ोसी रूबी को लेकर शहर के मिडलैंड हॉस्पिटल लेकर गए. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
साभार आज तक
लखनऊ
पिता और छोटे भाई की मौत से टूटे बेटे ने खाया जहर, सदमे में मां को पड़ा दिल का दौरा

- 16 May 2023