इंदौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्मृति भवन समर पार्क के द्वारा कृष्ण वाटिका एवं शिव वाटिका में कल्पतरुह अभियान के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान एवं समरपार्क के रहवासी संघ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि मानव और प्रकृति के बीच गहरा संबंध है हमारे हर संकल्पों का प्रभाव वृक्षों एवं जल पर पड़ता है अत: हम अपने संकल्पों को सकारात्मक बनायें। आपने कल्पतरुह अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
हाईकोर्ट एड़वोकेट श्रीमती मीना बांगर ने कहा हम पौधा लगाने के साथ साथ उसके संरक्षण पर भी ध्यान दे तब लंबे समय तक उसका लाभ मिलता रहेगा। आपने सभी को अपने अपने घरों में इंडोर प्लान्ट एवं मनीप्लान्ट लगाने की प्रेरणा दी। ओमशान्ति भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ने कहा कि हम सब मिलकर जीवनदायनी प्रकृति का सम्मान करें अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और वृक्षों के गुण दाता, परोपकारिता, सहनशीलता, करुणा आदि गुणों को अपने अंदर आत्मसात् करें।
पूर्व जिला न्यायधीश के. सी. बांगर, रि. मेजर जनरल के.सी. भदोरिया, पूर्व पार्षद जीवन कोमल पंचोली, समाजसेवी अशोक यादव ने अपनी शुभ कामनायें दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी षारदा बहन ने किया तथा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अन्नू दीदी ने सभी का अभार माना। आरंभ में सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तुलसी का पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। वृक्षारोपड़ अभियान के अंतर्गत आम, नीम, गुड़हल, पीपल, गुलमोहर, शीषम, आशोक आदि के पौधे रोपे गये।
इंदौर
पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
- 30 Jul 2022