Highlights

इंदौर

प्रवासी भारतीय दिवस से पहले शहर की सफाई व्यवस्था हो बेहतर

  • 20 Oct 2022

निगम आयुक्त ने सम्मेलन के पूर्व नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश
इंदौर। जनवरी में शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पूर्व नगर निगम द्वारा शहर ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस आयोजन से पहले शहर की सफाई के साथ सजावट का विशेष इंतजाम किया जाना है। बुधवार सुबह निगमायुक्त ने इस संबंध में निगम के सभी अधिकारियों की बैठक सिटी बस ऑफिस में ली।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने मीटिंग में दीपावली त्यौहार पर तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले शहर की संबंध में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था कहीं पर भी कचरे का ढेर नहीं रहे कचरा फैला नहीं मिले। शहर के शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
दीपावली बाद तेजी से शुरु होगी तैयारियां
दिवाली के बाद सफाई संबंधित सभी बुनियादी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मुख्य आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर होगा। इस दौरान शहर में आने वाले मेहमान सराफा बाजार, 56 दुकान, खजराना, बड़ा गणपति, रणजीत हनुमान , लालबाग भी जाएंगे। ऐसे में आयुक्त ने इन इलाकों के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व नगर निगम द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत गांधी नगर चौराहा, बापट चौराहा, रेडिसन चौराहा, विजय नगर चौराहे पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की भी तैयारी है।