पीडि़ता से कर रहे थे मकान की मांग
इंदौर। खंडवा में ब्याही इंदौर की युवती से उसके पति और सास-ससुर ने दहेज में मकान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उसे सता रहे थे। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि पीडि़ता की प्राइवेट नौकरी के सारे पैसे भी ससुराल वालों ने ले लिए थे। दहेज की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया।
कृष्णबाग कालोनी में रहने वाली तनवी की शादी 18 जुलाई 2021 को खंडवा के भावेश चौरे के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। तनवी ने प्राइवेट नौकरी करते हुए जो पैसे बचाए थे वे भी पति और ससुराल वालों ने ले लिए। कुछ अरसे बाद तनवी और भावेश इंदौर में आकर बजरंग नगर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। यहां भी तनवी के ससुराल वाले आते रहते थे वे पति को भड़काते और पति तनवी के साथ मारपीट करता था। पति-ससुराल वालों ने तनवी से इंदौर में मकान बनवाने की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। वह काफी दिन तक सहन करती रही उसके बाद तो 16 मई 2022 को तनवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह महिला थाने पहुंची। टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक तनवी चौरे की शिकायत पर उसके पति भावेश चौरे, सास अनिता चौरे, ससुर गुणवंत चौरे निवासी किशोर नगर खंडवा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
पति और सास-ससुर ने दहेज के लिए सताया
- 08 Aug 2022