Highlights

खंडवा

परेड की कमांड में फेल हुए पुलिस अधिकारी

  • 22 Dec 2021

शादी महंगी हो गई श्रीमान, मांगलिक भवन बने तो खर्चा बचेगा
खंडवा।  पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों की शिकायतें सुनने के लिए डीआईजी ने मंगलवार को जनता दरबार लगाया। इसमें शिकायतें नहीं आई, तो डीआईजी बोले- सुझाव ही दे दीजिए। इस पर एक सिपाही ने कहा कि श्रीमान शादी महंगी हो गई है। मांगलिक भवन बन जाए तो खर्चा बचेगा। पुलिस परिवार का फंक्शन उसमें होता रहेगा। इसके अलावा, शहर की संवेदनशीलता देखते हुए बाहर से आने वाली कंपनियों को ठहराने के लिए बैरक की भी मांग की गई। डीआईजी ने कहा कि प्रपोजल भेजें। मांगलिक भवन और बैरक बनवाएंगे।
डीआईजी तिलक सिंह वार्षिक परीक्षण के लिए मंगलवार को भी शहर के पुलिसकर्मियों की परीक्षा लेने के लिए मैदान में उतरे। सुबह साढ़े 8 बजे पुलिस लाइन के ग्राउंड पर टीआई से लेकर सिपाहियों की परेड हुई। डीआईजी ने परेड में नवनियुक्त एसआई व एक महिला पुलिस अधिकारी से जब परेड की कमांड पूछी तो वे गफलत में पड़ गए। डीआईजी ने कहा कि परफेक्शन के लिए प्रैक्टिस कीजिए। वहीं, लाइन से खड़ी पुलिस गाडिय़ों का भी उन्होंने जायजा लिया। सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल (पुलिस जीप के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे) देख डीआईजी ने कहा कि यह चल रहा है। इस पर ड्राइवर ने कहा यस सर। डीआईजी ने कहा, इसे चालू करके बताओ। जैसे ही इसे स्विच ऑन किया तो कैमरे बंद मिले। फिर इसे सुधारने का काम शुरू हुआ। पुलिसकर्मी उस गाड़ी को लेकर डीआईजी के सामने पहुंचे। अधीनस्थों ने बताया कि तार टूटे होने के कारण कैमरे बंद थे।