Highlights

खेल

परेरा-चमीरा के दम पर तीसरा वन-डे जीता श्रीलंका

  • 29 May 2021

ढाका। कुसल परेरा (120 रन) की शानदार शतकीय पारी और दुश्मांता चमीरा (16 रन देकर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने तीसरे वन-डे में बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई। बता दें कि तीन मैचों की वन-डे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका को वन डे सुपर लीग के 10 अंक मिले। बता दें कि बांग्लादेश फिलहाल सुपर लीग में 50 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
वनडे करियर का छठा शतक
अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर्स में 189 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से कुसल परेरा ने 122 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन की बेहतरीन पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। 
यह कमाल करने वाले चौथे कप्तान
परेरा बतौर ओपनर वन-डे शतक जड़ने वाले चौथे श्रीलंकाई कप्तान बन गए। उनसे पहले सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान भी यह कमाल  कर चुके हैं। इसके अलावा परेरा बांग्लादेश में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ने वाले श्रीलंका के दूसरे कप्तान भी बने।
credit- अमर उजाला