Highlights

इंदौर

पहले शंखनाद.... फिर नई शहर सरकार की ताजपोशी

  • 05 Aug 2022

 आज शाम 5 बजे अभय प्रशाल में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम , कलेक्टर दिलाएंगे महापौर को शपथ
इंदौर । नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव के शपथ विधि समारोह में पहले शंखनाद होगा और उसके बाद में महापौर को शपथ दिलाई जाएगी। आयोजन स्थल अभय खेल प्रशाल पर शपथ समारोह में संतों के लिए अलग मंच भी बनाया जाएगा। इस समारोह में सीएम चौहान शामिल होंगे। 8 अगस्त को नगर निगम अध्यक्ष का चुनाव होगा। यहां बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है, इसलिए अध्यक्ष भी बीजेपी का ही बनेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह कल 5 अगस्त को शाम 5 बजे अभय खेल प्रशाल में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां  तेज गति के साथ चल रही है। इस कार्यक्रम में क्या-क्या तैयारी किस तरह से की जाना है इस बारे में रविंद्र नाट्यगृह के एक कक्ष में विचार मंथन भी हुआ।  हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह मंथन हुआ। इस मंथन में कलेक्टर मनीष सिंह,निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ नवनिर्वाचित महापौर भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा शामिल हुए।
ब्राह्मणजनों के द्वारा शंख बजाया जाएगा
इस मंथन में इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के शामिल होने की स्थिति में तैयारियों में क्या बदलाव किस तरह से किया जाना है इस बारे में विचार किया गया। सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर यह फैसला लिया गया है कि कार्यक्रम में महापौर के शपथ विधि के पहले शंखनाद होगा जिसमें की ब्राह्मणजनों के द्वारा शंख बजाया जाएगा।
समारोह में बनेगा संतों के लिए अलग मंच
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में संतों को भी निमंत्रित किया जा रहा है। ऐसे पूज्य और वरिष्ठ संतों के बैठने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग से एक मंच बनाया जाएगा। शपथ लेने के पूर्व नवनिर्वाचित महापौर भार्गव के द्वारा संतों के मंच पर जाकर संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा।
जुलूस के रूप में आएंगे पार्षद
अभय खेल प्रशाल में आयोजित किए गए इस शपथ विधि समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद जुलूस के रूप में पहुंचेंगे। यह पार्षद अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में रवाना होकर अभय प्रशाल पहुंचेंगे और फिर वहां पर जाकर शपथ लेंगे।
10 दिन के अंदर एमआईसी का गठन जरुरी
इस कार्यक्रम का आयोजन का फैसला होने के साथ ही इस कार्र्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कौन- कौन नेता आ पा रहे हैं, इस बारे में समूची स्थिति आज रात तक स्पष्ट हो जाएगी। महापौर की शपथ विधि 5 अगस्त को आयोजित किए जाने के साथ ही मेयर इन काउंसिल के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार महापौर के शपथ ग्रहण करने के बाद 10 दिन के अंदर इस काउंसिल का गठन करना आवश्यक होता है।