Highlights

इंदौर

फिरौती मामले में खुलासा, आरोपी पकड़ाए, डकैती की योजना बनाते रहा थे

  • 24 Aug 2022

इंदौर। मानपुर में व्यापारी को जान से मारने की धमकी और 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने वाले प्रकरण की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अब भी फरार है। चारों आरोपी सोमवार को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए। जिनके पास से देशी पिस्टल और धारदार हथियार भी मिले हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मानपुर में फिरौती मांगने की मांगने की बात स्वीकार की।
जानकारी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस महू में प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विर्दे, एसएसपी शशिकांत कनकने और एसडीओपी दिलीप चौधरी ने दी। ग्रामीण एसपी विरदे ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से बालाजी मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 4 आरोपी को पकड़ा गया। उज्जैन का बदमाश दुर्लभ कश्यप से सभी आरोपी प्रभावित थे। विरदे ने बताया कि आरोपी राजा उर्फ राज कुमार पिता हरी सिंह निवासी नाहर खेड़ी के कब्जे से देशी पिस्टल व आरोपी नासिर शेख पिता गम्मू निवासी काकड़ मोहल्ला गवली पलासिया के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार व आरोपी इरफान शेख पिता इलियास निवासी गांगल्या खेड़ी निवासी और अजय उर्फ गोरिया पिता सोहन वसुनिया निवासी रोल मंदिर के पास मानपुर के कब्जे से एक लकड़ी का डंडा जप्त किया व आरोपी राकेश पिता हिंदू सिंह निवासी नंदगांव चैनपूरा को मानपुर में जंगल की झाडिय़ों का लाभ उठाकर भाग गया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
जबकि राजा पूर्व से ही आपराधिक मामलों में लिप्त है, उस पर कई गंभीर मामले बडग़ोंदा थाने में दर्ज है। इन्ही सभी आरोपियों ने पिछले पांच दिन पहले मानपुर के व्यापारी मनीष खंडेलवाल को फोन कॉल कर धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। नही देने पर घर से उठाकर हत्या करने की धमकी दी थी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने चारो आरोपियों को पकडऩे के लिए कड़ी मशक्कत के बाद धरदबोचा।