इंदौर। हीरा नगर क्षेत्र के मां शारदा नगर में गरबे के दौरान 11 साल की माही की सिर में गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस को सुराग नहीं मिला है। यह पता लगाने के लिए गोली किसकी बंदूक से चली थी। इसके लिए 60 लाइसेंसधारियों की राइफलें जब्त की हैं जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।
गत 5 अक्टूबर को मां शारदा नगर सुखलिया में रहगने वाली 11 वर्षीय माही पिता संतोष अपनी मां के साथ वंहा हो रहे गरबे देखने गई थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने गोली चला दी थी जो उसके सिर में लगी जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तमाम संदेहियो से पूछताछ की लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया। अब पुलिस तकनीकी तरीके से इस मामले की जांच कर रही है ताकि घटना से पर्दा उठ सके। पुलिस हीरा नगर ने पिछले दो दिन के दौरान एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले तमाम आम्र्स लाइसेंसधारियों को थाने में तलब कर उनकी 315 ूबोर की राइफलें जब्त की हैं जिन्हें सागर फारेंसिक लैब में भेजा जाएगा। पुलिस इस जांच के जरिए इस बात का पता लगाएगी कि आखिरकार वह कौन शख्स था जिसकी राइफल से गोली चली थी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इंदौर
फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में खुलेगा माही की मौत का राज, किस बंदू से चली थी गोली, अब तक पता नहीं चला
- 21 Oct 2022