इंदौर। शहर में नाइट कल्चर की शुरूआत बीआरटीएस कॉरिडोर (देवास नाका से राजीव गांधी चौराहा) से हुई है। अब नगर निगम साढ़े 11 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर 1143 एलईडी लाइट लगाने की तैयारी में है। इनके लगने से निगम हर महीने करीब 40 प्रतिशत बिजली की बचत होगी।इसी कड़ी में बीआरटीएस कॉरिडोर यानी देवास नाका से राजीव गांधी चौराहा तक के हिस्से के लाइट्स भी एलईडी लाइट में बदले जाएंगे।नगर निगम के विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया, इसके लिए हाल ही में टेंडर जारी किए गए हैं।
इसके तहत बीआरटीएस कॉरिडोर पर करीब 1143 एलईडी लाइट बदली जाएगी। इस पर करीब एक करोड़ 69 लाख रुपए खर्च होंगे। सिटी इंजीनियर अखंड ने बताया, देवास नाका से राजीव गांधी प्रतिमा चौराहा तक बीआरटीएस रोड पर पुरानी सोडियम और मेटल हेडलाइट फिटिंग्स को बदला जाएगा। मुख्य रोड पर अभी 400 वॉट के सोडियम लैंप लगे हैं, जिसके स्थान पर 250 वॉट और सर्विस रोड पर 120 वाट की एलईडी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया, पुरानी तकनीक की फिटिंग होने के कारण निगम को इनका मेंटेनेंस करना भारी पड़ता है।
इंदौर
बीआरटीएस पर निगम लगाएगा एलईडी लाइट
- 18 Oct 2022