पठानकोट। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक घुसपैठिए को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
साभार अमर उजाला
पठानकोट
बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया
 
                                                                                       
                            
                        - 26 Feb 2025
 
                                              


 
			      			  	 
			      			  	 
			      			  	 
			      			  	
