सुसाइड करने वाले टीआई-व्यापारी के बीच ट्रांजेक्शन की होगी जांच आज
इंदौर। पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर ऑफिस में सुसाइड करने वाले टीआई हाकमसिंह मामले में कपड़ा व्यापारी के सरेंडर के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सुसाइड के बाद से ही हुलिया बदलकर रह रहे व्यापारी ने शनिवार को सरेंडर कर दिया था। बीते डेढ़ माह में वह वैष्णोदेवी और अमरनाथ की यात्रा भी कर आया। पुलिस व्यापारी से टीआई के साथ हुए लेनदेन को लेकर पूछताछ कर रही है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश के चलते पूछताछ नहीं हो सकी। लेकिन मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस मंगलवार को वॉइस सेंपल लेने के लिए कोर्ट के सामने आवेदन लगा सकती है। व
विशेष लोक अभियोजन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने कोर्ट में सरेंडर करने वाले व्यापारी गोविंद जायसवाल से रिकवरी की बात कही थी। अब पुलिस मंगलवार को व्यापारी का अकाउंट जिस बैंक में है वहां जाकर अकाउंट डिटेल निकालेगी। दरअसल पुलिस टीआई हाकमसिंह और गोविंद के बीच 25 लाख रुपए लेनदेन को लेकर ट्रांजेक्शन की तलाश कर रही है। इस पैसे के लेनदेन को लेकर हाकमसिंह की तीसरी पत्नी रेशमा और एएसआई रंजना ने पुलिस को बयान दिए थे। पुलिस टीआई हाकमसिंह पंवार के मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग से आवाज का मिलाने के लिए वॉइस सैंपल भी लेगी। इसके लिए सरकारी वकील मंगलवार को कोर्ट में आवेदन भी दे सकते हैं।
इंदौर
बैंक खाते उगलेंगे लेनदेन के राज
- 16 Aug 2022