सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में रजनीकांत फिर एक बार जबरदस्त एक्शन करते दिखाई पड़ेंगे। मारधाड़ से लबरेज यह फिल्म दरअसल एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसका डायरेक्शन नेल्सन दिलिपकुमार ने किया है। फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये है, लेकिन क्या यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल पाएगी?
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बात की पूरी संभावना है कि रजनीकांत की यह फिल्म न सिर्फ अपनी लागत निकालने में कामयाब होगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा मुनाफा भी बनाएगी। 'गदर-2' और 'OMG-2' को छोड़कर सबसे ज्यादा लोगों ने इस फिल्म के लिए टिकट बुक की है। ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 9 लाख लोग 'जेलर' की टिकटें बुक कर चुके हैं। यानि जाहिर तौर पर यह फिल्म अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म को बीट करने वाली है।
इसके अलावा एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि रजनीकांत की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी 'जेलर' तोड़ने वाली है। एडवांस बुकिंग और फिल्म को लेकर बन रहे बज के आधार पर Sacnilk ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर सभी वर्जन्स की कमाई को जोड़कर 'जेलर' 14 करोड़ 18 लाख रुपये का बिजनेस कर सकती है। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो जाहिर तौर पर यह आंकड़ा शनिवार और रविवार तक और बेहतर हो जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जलवा

- 10 Aug 2023