Highlights

इंदौर

बिचौली रोड़ पर धूल भरे रास्ते से लोग थे परेशान, अब मिलेगी राहत

  • 18 Oct 2022

देर से ही सही निगम ने शुरु कर दिया सड़क का पेचवर्क
इंदौर। पीपल्याहाना तालाब इस वार्ड की प्रमुख पहचान है। वार्ड में बंगाली व पीपल्याहाना चौराहे पर फ्लायओवर भी बने हैं। वैष्णव धाम मंदिर व ज्वाला माता मंदिर काफी लोकप्रिय हैं। इस वार्ड में रिंग रोड और उसके आसपास की नई बसाहट वाली कालोनियां आती हैं। क्षेत्र में ज्यादातर नई टाउनशिप व कालोनियां हैं। आइडीए द्वारा विकसित की गई आनंद वन फेज 1 व 2 भी विशेष पहचान है। यहां एक नया बाजार पिछले साल विकसित हुआ। इसमें कई बड़े फूड आउटलेट, इलेक्ट्रानिक शोरूम हैं। बंगाली चौराहा से बिचौली रोड़ पर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना गड्ढों के कारण करना पड़ता था। बारिश के कारण इस मार्ग की हालत खराब थी और धूल भरे रास्ते से काफी घुटन हो रही थी। निगम ने इस सड़क को लेकर राहत दी है तथा इस सड़क पर अब धीरे-धीरे पेचवर्क का काम शुरू हो गया है।
बायपास व रिंग रोड के बीच की कालोनियों की बसाहट वाला क्षेत्र होने के कारण नई आधारभूत संरचना विकसित हो रही है। इस वजह से अधिकांश सड़कें सीमेंटेड हैं। इस वार्ड की प्रमुख कालोनियों में चौहान नगर, दीपक नगर, स्कीम 140, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, शालीमार एंपायर, कालिंदी कुंज, रायल रेसीडेंसी, रेवेन्यू नगर, बिजली नगर, आलोक नगर, शिवशक्ति नगर, सर्व सुविधा नगर, परिचारिका नगर, आंचल नगर, गणेश धाम, आशीष नगर, मंगल नगर, वैभव नगर, विमलश्री व नूपुरश्री नगर, शांति विहार, उदय नगर, नंदगाव, शुभ-लाभ वैली सहित कई कालोनियां शामिल हैं। वार्ड में करीब 30 हजार मतदाता हैं। इस वजह से क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में सीमेंट की बेहतर सड़कें हैं। वार्ड में बंगाली चौराहे से बायपास को जोडऩे वाली बिचौली हप्सी रोड काफी महत्वपूर्ण है। इस रोड के किनारे कई कालोनियों की बसाहट है। डामर की बनी इस सड़क पर वर्षा काल में हुए गड्ढों के कारण राहगीर काफी परेशान हुए।
टुकड़ों में किया जा रहा पेचवर्क
वर्षा थमने के बाद भी पैचवर्क के नाम पर खानापूर्ति ही की गई है।  हालाकि फिलहाल पेचवर्क का काम जरुर शुरु हो गया है लेकिन यह भी टुकड़ों में किया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बड़े गडढों पर थेगले लगाने का काम किया जा रहा है जबकि जो गड्ढे छोटे लेकिन अधिक गहरे है वहां माल बचाने के चक्कर में सिर्फ मुरम डालकर काम चलाया जा रहा है।