इंदौर । विजय नगर पुलिस ने एक बुजुर्ग की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । आरोपी ने फर्जी पंजीयन पत्र के आधार पर उनका प्लाट हथिया लिया था। विजय नगर पुलिस के अनुसार फरियादी संजय पुरोहित निवासी प्रेम नगर की शिकायत पर आरोपी मनोज दधीच पिता शंकरलाल दाधीच निवासी हाटपिपलिया हाल मुकाम सुदामा नगर के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि स्कीम नंबर 74 सेक्टर डी में उनका एक प्लॉट था । आरोपी ने फर्जी पंजीयन पत्र के माध्यम से नामांतरण करवा कर उनके प्लॉट को हथिया लिया है और अब धमकियां दे रहा है।
इंदौर
बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी
- 08 Aug 2022