इंदौर। विवाद के चलते पति ने पत्नी का बिजली के तार से गला घोट दिया,जिससे वह बेहोश हो गई। इस पर पति उसे मृत समझकर भाग निकला। मामले में पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए भी प्रताडि़त किया जाता है।
मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नेहा जोशी निवासी अग्रसेन नगर की शिकायत पर उसके पति विशाल पिता जगदीश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। नेहा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसका पति विशाल जोशी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद करता था। बीते दिनों घर खर्चे , बच्चों की फीस के लिए पति को टोका तो फिर विवाद करने लगा। घर परिवार न टूटे इसलिए पति की प्रताडऩा सहते रही ।लेकिन बीते सितंबर माह की 26 तारीख को बच्चों की स्कूल बस फीस भरने की बात पति को बोली थी जिस बात को लेकर पति बोला तू आए दिन पैसों को लेकर टोकती है। आज तेरा किस्सा ही खत्म कर देता हूँ और पीछे रखे कमरे में से बिजली का वायर लाया और गले में बांधकर गला घोटने लगा। जिससे में बेहोश हो गयी। मुझे मरी समझ कर पति भाग निकला। मामले में पुलिस ने विशाल के खिलाफ हत्या के प्रयास व दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को पकडऩे के लिए कई जगह दबीश दी गयी पर वह नहीं मिला। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंदौर
बिजली के तार से घोटा पत्नी का गला, बेहोश हुई तो मृत समझकर भाग निकला पति
- 15 Oct 2022