इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने लाइन कर्मचारियों के लिए विशेष अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। विद्युत सुधार के दौरान होने वाले हादसे-दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा की ट्रेनिंग शुरू की गई है।विद्युत दुर्घटना को टालने में उज्जैन को अच्छे रिकार्ड के कारण राज्य स्तरीय सम्मान दिया गया, जबकि इंदौर में लापरवाही और सुरक्षा दोनों नजर आ रही है।
इंदौर में बीते तीन-चार वर्षों से हर साल में कम से कम 4 से 5 बिजली कर्मचारी या लाइन स्टाफ बिजली सुधारते समय जान गंवा रहा है। अब मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अभियान चलाकर लगभग 750 बिजली कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग देने की शुरूआत की है। मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डा. डीएन शर्मा ने बताया कि एमडी अमित तोमर के निर्देश पर सभी 38 बिजली केंद्रों से संबद्ध 750 से ज्यादा बिजली कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ये कर्मचारी 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत संबंधी कार्य में संलग्न होते हैं।
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि जोखिम तथा आपदाग्रस्त स्थिति में किस तरह कार्य किया जाए और निर्णय लिए जाए ट्रेनिंग में इसे लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। अलगझ्रअलग स्थानों पर हुई ट्रेनिंग में अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, एसटीएम प्रभारी, एसटीसी प्रभारी वक्ता के रूप में मौजूद रहे। विद्युत सुरक्षा के उपकरणों की सही उपयोग की भी मौके पर समझाइश दी गई। ट्रेनिंग के सत्रों के दौरान बिजली कर्मचारियों ने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान कराया।
इंदौर
बिजली कर्मचारियों को दी सुरक्षा की विशेष ट्रेनिंग
- 23 Aug 2022