Highlights

इंदौर

बामनिया कुंड में डूबा छात्र, दोस्तों के साथ गया था धूमने, ढूंढने का प्रयास जारी

  • 14 Oct 2022

इंदौर। महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के बामनिया कुंड में पिकनिक मनाने पहुंचे कॉलेज स्टूडेंट्स के समूह में एक छात्र सेल्फी लेने के दौरान कुंड में डूब गया। देर रात तक पुलिस, एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी रही। लेकिन युवक नहीं मिला। अब आज सुबह फिर से सर्चिंग की जा रही है।
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। यहां मेडिकैप्स कॉलेज का छात्र विनय जैन निवासी इंदौर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बामनिया कुंड पहुंचा था। इस दौरान झरने के ऊपरी वाले हिस्से पर सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुंड में डूब गया।
दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना बडग़ोंदा पुलिस व ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की सर्चिंग शुरू की। देर शाम को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक कुंड में युवक की सर्चिंग जारी रही। लेकिन वह नहीं मिल सका। बडग़ोंदा थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने बताया की सेल्फी लेने के दौरान युवक कुंड में डूबा है। देर रात तक सर्चिंग के दौरान वह नहीं मिला। अब सुबह फिर से सर्चिंग की जा रही है।