Highlights

इंदौर

ब्राउन शुगर और चरस के साथ पकड़ाए तस्कर

  • 24 Oct 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे ब्राउन शुगर बरामद की है। ब्राउन शुगर की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। इसी प्रकार एक और तस्कर को पकड़ा गया है, जिसके पास से चरस बरामद की गई। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को शांति नगर, स्कीम नंबर 155 स्थित मल्टी के पास  से पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। पूछताछ में उसने अपना नाम जय सिंह उर्फ अमन पिता गोपालसिंह भाटी (20) निवासी शुभम नगर एरोड्रम बताया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उक्त ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 लाख  रुपए है। आरोपी के खिलाफ एरोड्रम  पुलिस ने धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को भागीरथपुरा चौकी के रेलवे स्टेशन के पास से चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसका नाम अमन सैयत पिता  सलीम फिरदोशी निवासी मिर्जा नईम बैग मार्ग, उज्जैन बताया है। तलाशी में उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 150 ग्राम (चरस) जब्त की गई। उसके खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।