Highlights

इंदौर

बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के लिए सरकार भेजेगी विदेश

  • 11 Jan 2023

इंदौर। राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ी पहल करने जा रही है। अब सरकार युवाओं को प्रशिक्षण के लिए विदेशों का दौरा भी कर आएगी। इसके लिए सरकार ने योजना तैयार की है। योजना में शामिल होने के लिए आईटीआई से प्रशिक्षित युवा आवेदन कर सकेंगे। योजना में शामिल होने के लिए पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवा 30 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के साथ अब राज्य शासन ट्रेनिंग के लिए विदेशों का दौरा भी कराएगी। आईटीआई प्रशिक्षित और पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को राज्य शासन रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जापान का दौरा कराएगा। इसमें इंदौर से 20 युवाओं का चयन किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग और आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को उच्च स्तर की ट्रेनिंग देने और विदेशों में नौकरी करने का अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए पहल की गई है। मैन्यूफेक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, हास्पिलिटी तथा एग्रीकल्चर में उच्च स्तर की ट्रेनिंग जापान में दिलाई जाएगी। जापान की मांग के अनुसार विभाग बेरोजगार युवाओं को अवसर देने के लिए पहल कर रहा है।
अब देश ही नहीं, विदेशों में जाकर युवा अपने भविष्य के सपनों को साकार कर सकेंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण के सहायक संचालक सुमित रघुवंशी का कहना हैं कि युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। इसके लिए विभाग के पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सैटेलाइट भवन स्थित आफिस में उपस्थित होकर आवेदन भी जमा कराए जा सकते हैं। कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित विभाग के कार्यालय में भी आवेदन 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक जमा कराए जा सकेंगे।