Highlights

उज्जैन

ब्लैकमेलिंग का नया तरीका- सुनार को रुपए देने के बहाने घर बुलाया, जबरदस्ती शर्ट उतरवा वीडियो बनाकर मांगे 2 लाख, केस दर्ज

  • 01 Sep 2021

उज्जैन। धनाढ्य लोगों से पहचान कर उन्हें ब्लैकमेल करने का नया पैंतरा सामने आया है। एक गिरोह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस बारे में मंगलवार को पता चलते ही पुलिस ने एक युवती व उसके साथी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। युवती ने लखेरवाड़ी के सुनार से पहचान कर उसे रुपए देने के बहाने घर बुलवा लिया और फिर जबरदस्ती शर्ट उतरवा वीडियो बनाने के बाद दो लाख रुपए की मांग कर दी। यह घटना व्यापारी व उसके परिवार द्वारा साहस दिखाकर सामने आने की वजह से उजागर हुई है। घटना 28 अगस्त की है। लखेरवाड़ी निवासी ज्वेलर्स के यहां हरिओम कॉलोनी में रहने वाली रानू पति संजू बाथम (30 साल) पहले रकम गिरवी रखने के लिए गई थी। फिर पहचान होने के बाद भरोसा जीत सोने के टॉप्स उधार ले गई।
व्यापारी ने रुपए के लिए फोन लगाया तो युवती ने कहा घर आ जाओ, रुपए ले जाना। व्यापारी जब उसके घर पहुंचा तो युवती ने अपने साथियों को इशारा कर बुलवा लिया। फिर डरा धमकाकर युवकों ने व्यापारी से शर्ट उतरवाया और मोबाइल से उसका वीडियो बनाने के बाद दो लाख रुपए की मांग की। धमकाया कि रुपए नहीं दिए तो दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा दूंगी। व्यापारी के खाते में सिर्फ एक हजार रुपए थे, युवती वहीं से तत्काल गुगल-पे से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और कहा कि दो लाख रुपए लाकर दे देना नहीं तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगी।
पत्नी थाने लेकर पहुंची
व्यापारी उक्त घटना के बाद बहुत घबरा गया था। उसने दो दिन तक तो इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। पत्नी ने जोर दिया तो युवती के कृत्य की जानकारी दी। मंगलवार को पत्नी व घर के अन्य सदस्य व्यापारी को लेकर नीलगंगा थाने पहुंचे व पुलिस को घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि रानू व उसके सहयोगी अंकित के खिलाफ ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया जिस युवती के खिलाफ रिपोर्ट की गई उसके बारे में पहले भी कुछ मौखिक शिकायतें सामने आई थी। फरियादी ने इस बार साहस दिखाया तो तत्काल केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद संभवत: अन्य मामले भी उजागर होंगे।