Highlights

जबलपुर

बगैर टेण्डर दवाएं खरीदने की जांच शुरू

  • 05 Dec 2023

शासन ने उपभोक्ता मंच की शिकायत सतर्कता विभाग को सौंपी
जबलपुर। मेडीकल कॉलेजों में दवा खरीदी में भारी अनियमितता बरती जा रही है। बगैर टेण्डर बुलाए दवाएं खरीदी जा रही है, और वह भी बाजार में प्रचलित मूल्यों से अधिक कीमत पर।
यह कि शिकायत जब डॉ.पीजी नाजपांडे ने मप्र शासन को 3 नवंबर को भेजी थी, तब शासन ने इसके जांच हेतु उसे सतर्कता विभाग को सौंपी है।
इसी के परिपेक्ष्य में मांगी गई जानकारी पर अधीक्षक, मेडीकल कॉलेजे अस्पताल जबलपुर ने 28 नवंबर को जिला सतर्कता विभाग को सूचित किया है, कि संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के निदेर्शानुसार अमृत दीनदयाल मेडीकल से खरीदी की जा रही है। इस पत्र की प्रतिलिपि डॉ.पीजी नाजपांडे को भेजी गई है।
एमओयू का उल्लंघन-
मंच के रजत भार्गव, एड.वेदप्रकाश अधौलिया, डीआर लखेरा, सुशीला कनौजिया ने बताया कि दीनदयाल योजना के तहत अमृत फामेर्सी का उपक्रम शुरू किया है, जिससे मरीजों को कम से कम दामों पर दवायें प्राप्त हो सके, इस बावद हस्ताक्षरित एमओयू में उल्लेख नहीं है कि बगैर टेण्डर केवल अमृत फामेर्सी से ही समस्त खरीदी की जाए।