इंदौर। मंगलवार को बडगोंदा पुलिस ने टीम बनाकर किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले गायकवाड में एक भंगार की दुकान में छापा मारा। पुलिस को यहां से बड़ी संख्या में आर्मी के बम का बारूद और फायरिंग रेंज पर छोड़े जाने वाली अन्य चीजें बरामद हुई है। वहीं पुलिस से बचकर आरोपी मौके से फरार हो गया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गायकवाड़ में भंगार का काम करने वाले मनीष पिता नंदकिशोर के यहां से आर्मी की हेमा रेंज पर छोड़े जाने वाले अनेकों प्रकार की सामग्री जब्त की है, जिसमें बम के खोल बारूद मिला है। वहीं जानकारी लगते ही मनीष मौके से भाग निकला। पुलिस उसे पकडऩे का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही टीम ने मानपुर क्षेत्र के कई भंगार की दुकान वालों के वहां भी दबिश मारी, जिनके पास से भी आर्मी की हेमा रेंज में छोड़े जाने वाली कई तरह की चीजें बरामद हुई हैं। कार्रवाई के दौरान डीएसपी दिलीप चौधरी भी मौजूद थे।
इंदौर
बमकांड के बाद पुलिस ने भंगार की दुकान पर मारा छापा, बम का बारूद व खोल बरामद , आरोपी मौके से फरार
- 17 Aug 2022