Highlights

इंदौर

भाई पर तलवार से किया जानलेवा हमला

  • 09 Aug 2022

दोस्त को घर लाने की बात पर हुआ था विवाद
इंदौर। एक युवक का उसका भाई ही जान का दुश्मन बन गया और उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों भाइयों के बीच दोस्त को घर लाने की बात पर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।
अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि सुदामा नगर निवासी गुलाब सोलंकी की शिकायत पर उसके भाई रोति पर केस दर्ज किया है। घायल ने बताया कि उसका भाई अपने दोस्त दिनेश को साथ लेकर घर लेकर पर आया था। इस पर आरोपी से कहा कि रात में अपने दोस्त को घर पर मत लाया करो। घर में सब महिलाएं सो रही हैं। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया। इसके बाद अपने भाई से विवाद किया और उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद घर के अंदर से तलवार ले आया। उसे जाने से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर परिजन उठे तो आरोपी वहां से भाग गया। घायल हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उधर, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक किशोर को आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने उस पर हमला किया है। गणेश पिता मुकेश सावले निवासी अहीरखेडी कांकड़ की शिकायत पर देवराज कदम, विशाल, अभय और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। गणेश ने पुलिस को बताया कि बाबा की सवारी निकल रहा थी। वह घोड़ी लेकर बी सेक्टर सूर्यदेव नगर गाार्डन के पास पहुंचा। वहां पर आरोपी उसे मिल गए। पुराने विवाद को लेकर आरोपियों विवाद कर दिया। उसने विरोध किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। उस पर किसी किसी नुकीली वस्तु से वार किया। उसके हाथ में चोट लगी है।