इंदौर। प्रशासन अब नशे का व्यापार करने वाले मनुक्का विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा, इसकी शुरूआत में अभी अवैध भांग स्मगलिंग में शामिल मनुक्का निमार्ताओं के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि विगत दिनो कलेक्टर मनीष सिंह ने मो. मुजाहिद खान उर्फ मंजूर भांगवाला पर रासुका की कार्रवाई की है, प्रशासन के मुताबिक मंजूर खान भांग का अवैध कारोबार कर रहा है और आरोपी देवास से गिरफ्तार भी हुआ वह आबकारी विभाग से भांग की 28 दुकानों का ठेका प्राप्त कर उन्हें संचालित कर रहा था। उसके खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी तो जांच के बाद मंजूर खान की सभी 28 लायसेंसी दुकानों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए थे ।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त जोन 1 प्रतिवेदन एवं थाना सदर बाजार के कथन प्रस्तुत किए गए थे। साक्षियों के आधार पर कलेक्टर ने मंजूर खान के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की थी। अब शहर के 17 मनुक्का निमार्ता जिन्हें अनुमति प्राप्त है उनमें से कुछ की शिकायतें आ रही है।
कि इसे स्वीकृत औषधि फामूर्ले के तहत बनाकर उसमें सस्ती भांग और अन्य आपत्तिजनक सामग्री डालकर नशे की वस्तु के रूप में बेचा जा रहा है । अब ऐसे निमार्ताओं के खिलाफ भी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इंदौर
भांग मनुक्का गठजोड़ तोड़ेगा प्रशासन, मनुक्का बनाने वालों की शुरू हुई जांच
- 22 Aug 2022