Highlights

उज्जैन

भीड़ की लहर और लापरवाही जारी

  • 29 Jul 2021

उज्जैन। शहर में फिर से एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शाजापुर में शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। परिवार के सदस्यों की भी जांच की जा रही है। हालांकि 12 दिन पहले भी दो मरीज पॉजिटिव मिले थे, उनके घर बेरिकेडिंग भी की थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें पॉजिटिव मरीजों में शामिल नहीं किया था। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को लैब से 1867 लोगों की रिपोर्ट आई है। इनमें एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है, जो देवास रोड स्थित कॉलोनी में निवासरत है और शाजापुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। इससे पहले 7 जुलाई को माधवनगर अस्पताल के पूर्व प्रभारी तथा मेडिकल ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि वे स्वस्थ हो गए हैं। इस दौरान 13 दिन बाद पहला मरीज पाया गया था और अब 21 दिन बाद एक और मरीज के संक्रमित होने से शहर में संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि शाजापुर से उज्जैन तक अप-डाउन करने या शाजापुर में किसी मरीज के संपर्क में आने से शिक्षक संक्रमित हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, तभी तीसरी लहर से बचा जा सकता है।