Highlights

देश / विदेश

भारत में टूटा अमेरिका का रेकॉड, एक दिन में 79 हजार कोरोना संक्रमित

  • 30 Aug 2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी भारत में बेहद खतरनाक होती दिख रही है। देश में शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 35 लाख पार कर गए हैं। पिछले एक हफ्ते में भारत में कोरोना केस में बढ़ोतरी और भी तेज हुई है।
देश में पिछले 7 दिनों में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। इस तरह से पिछले 7 दिनों में औसत 70,867 केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है, जो जुलाई के उत्तरार्ध में यूएस की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है। किसी एक प्रदेश की बात करें तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है।
अन्य राज्यों के साथ भी कुछ ऐसा ही है। आंध्र प्रदेश (10,548, लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक), कर्नाटक (8,324, पिछले पांच दिनों में 8 हजार से अधिक), तमिलनाडु (6,352) और उत्तर प्रदेश (5,684) में सबसे अधिक मामले सामने आए। तमिलनाडु में 29 जुलाई के बाद पहली बार पॉजिटिव केस 6,000 को पार दर्ज किए गए। हाल के दिनों में बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय मामलों के पूल में तेजी देखी गई है। पिछले चार दिनों में सक्रिय मामलों में लगभग 49,000 की वृद्धि हुई है, जो कुल 7,66,226 है।
credit : navbharat times