जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबे नाकामयाब करते हुए 3 को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर है, इससे पहले शोपियां में भी सेना ने 4 आतंकी ढेर कर दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के जदुरा इलाके में छुपे हुए हैं और किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी की।
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे से पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के खिलाफ अभियान चलाया। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। अभी भी इलाके में और आतंकी छुपे हो सकते हैं, जिसे लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 1 एके-47 और 2 पिस्टल जब्त किया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रही है। बता दें कि शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था।
credit- PunjabKesari
देश / विदेश
भारतीय सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 3 आतंकी किए ढेर

- 29 Aug 2020