Highlights

इंदौर

भर्ती के लिए शिक्षकों को अब हर बार नहीं गुजरना होगा साक्षात्कार से

  • 21 Oct 2022

इंदौर। निजी कालेजों में नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया आसान होने जा रही है। जहां शिक्षकों को एक बार ही साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद सदस्य ने यह सुझाव समन्वय समिति को दिया है। सदस्यों के मुताबिक, अभी जितनी बार शिक्षक संस्थान बदलते हैं, उतनी बार कालेज कोड 28 के अंतर्गत साक्षात्कार होता है। ऐसे में शिक्षकों का समय काफी बर्बादा होता है। वहीं कालेज भी इनका वेतन निर्धारित नहीं कर पाते हैं। हालांकि, दिसंबर में राजभवन समन्वय समिति की बैठक बुला सकते हैं। जहां प्रदेशभर के विश्वविद्यालय के कुलपति इस मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे।
बरसों से निजी कालेजों में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर नियमों में संशोधन नहीं हुआ है। कालेज बदलते ही शिक्षकों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होता है। सिफारिश के बाद ही शिक्षकों को कालेज में नियुक्ति मिलती है। अनुभव होने के बावजूद शिक्षकों को साक्षात्कार देना पड़ता है। फिर भी वेतन बराबर नहीं मिलता है। शिक्षकों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद सदस्यों ने नियमों में बदलाव को सुझाव दिए और विश्वविद्यालय ने जुलाई में समन्वय समिति को भेजा। सदस्य डा. विश्वास व्यास का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति नियमों में संशोधन होना है। सुझाव पर समिति की बैठक होगी, जिसमें बाकी विश्वविद्यालयों से भी चर्चा होगी। उसके आधार पर शिक्षकों की भर्तियां हो सकेगी। वे बताते है कि नियमों में संशोधन से शिक्षकों को राहत मिलेगी और वेतन तय हो सकेगा।