इंदौर। भारतीय किसान संघ इंदौर महानगर आज इंदौर के सभी विधायकों को ज्ञापन देने पहुंचा। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विधानसभा में किसानों से सम्बंधित विषयो के लिए 7 दिन के विशेष सत्र रखा जाए। योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन लेने वाले इंदौर विकास प्राधिकरण को तत्काल भंग किया जाए। इकोनामिक कॉरिडोर के नाम पर किसानों की उपजाऊ भूमि अधिकरण करने का प्रयास हो रही है, ऐसी योजनाओं को तत्काल समाप्त किया जाए। साथ ही बिजली विभाग, सहकारिता राजस्व, विभाग जल संसाधन विभाग, कृषि मंडियों में व्याप्त विसंगतियों को समाप्त किया जाए। साथ ही इंदौर जिले में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों की समस्या का निराकरण हो।
इंदौर
मांगों को लेकर विधायकों को दिए ज्ञापन
- 10 Nov 2022